Kane Williamson's poor record as captain in the Super Over continued on Wednesday as New Zealand lost a thriller to India in the third T20I in Hamilton to concede the series to the visiting side.Williamson led from the front with a valiant 95 off 48 balls in regular time saw the Black Caps tie the match as they matched India's total of 179 in 20 overs.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया। इस मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर काफी अनलकी रहा है। कीवी टीम को भारत के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी।मैच में हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'सुपर ओवर सच में हमारा दोस्त नहीं है।
#INDvsNZ #3rdT20I #KaneWilliamson